कुमाऊं में बाघ की दहशत बरकरार ।
खटीमा के नबदिया गांव में जंगल में शौच को गई महिला को आज (बुधवार) सुबह बाघ उठा ले गया। घटना से ग्रामीणों में दहशत मची है।
ग्रामीणों के अनुसार खटीमा के तराई पूर्वी वन प्रभाग के सुरई रेंज के नबदिया गांव में जंगल में शौच को गई एक महिला को बुधवार सुबह बाघ उठा ले गया। घटनास्थल पर खून मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया।
सूचना मिलने पर सुरई रेंज की टीम घटनास्थल पर पहुंची। वन क्षेत्र अधिकारी आरएस मनराल ने बताया कि एक टीम को मौके पर भेज दिया है, दूसरी टीम को रवाना किया जा रहा है।
बताया कि बख्तरबंद ट्रैक्टर के साथ वनकर्मी शव की खोजबीन कर रहे हैं।