नैनीताल । नयना पीक की पहाड़ी में घूमने निकले दो युवकों में से एक युवक मंगलवार 18 नवम्बर की अपरान्ह में जंगल में भटक गया । ये युवक रुद्रपुर कॉलेज में पढ़ते हैं और घूमने नैनीताल आ गए । जिनमें से जयेश कार्की निवासी आवास विकास रुद्रपुर जंगल में रास्ता भटक गया ।
जयेश के काफी देर बाद भी न मिलने पर उसके साथी ने पुलिस को सूचना दी । जिसके बाद एस डी आर एफ़,पुलिस,वन विभाग व स्थानीय युवकों ने रात्रि में दो टोलियां बनाकर नयना पीक, कैमिल्स बैक की पहाड़ी में गहन खोजबीन की । लेकिन युवक का पता नहीं चला ।
इधर आज बुधवार की सुबह से ही एस डी आर एफ़,वन विभाग सहित स्थानीय युवा जंगल में भटक गए युवक की खोजबीन में जुट गई और वह दोपहर में जंगल में मिल गया । बताया गया है कि जंगल में मोबाइल के नेटवर्क की परेशानी व फिर मोबाइल स्विच ऑफ होने से युवक को ढूढ़ने में समय लगा । इन युवाओं के परिजन भी विगत शाम ही नैनीताल पहुंच चुके थे ।
मल्लीताल के एस एस आई, दीपक बिष्ट जो कि युवक की ढूंढ खोज में शामिल थे,ने जंगल में भटके युवक के सकुशल मिलने की पुष्टि की है ।


