प्रेस नोट
थाना तल्लीताल दिनांक 26.3.2023
माननीय न्यायालय द्वारा जारी NBW फौजदारी वाद संख्या 845/2016 धारा 138 एन0आई0एक्ट व फौजदारी वाद संख्या 1699/2016 धारा 138 एन0आई0एक्ट के अनुपालन में
अभियुक्त राजेंद्र सिंह नेगी पुत्र स्वर्गीय महेंद्र सिंह नेगी निवासी शिवलालपुर पो0ओ0 कुंडेश्वरी थाना आईटीआई जनपद उधम सिंह नगर ।
व गैर जमानती वारंट फौजदारी वाद संख्या 91/2019 धारा 420/467/468/471 भादवि के अनुपालन में 2- अभियुक्त विजय सिंह पुत्र किशन लाल निवासी बाबरखेड़ा श्यामनगर थाना कुंडा जनपद उधमसिंहनगर, जो काफी समय से माननीय न्यायालय के कई बार nbw जारी करने के बाद भी फरार चल रहे थे , उपरोक्त अभियुक्त गणों को जनपद उधमसिंहनगर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है
गिरफ्तारी टीम
1.उपनिरीक्षक श्याम सिंह बोरा ।
2.आरक्षी 1005 ना0पु0 मलकीत कंबोज ।