नैनीताल । इंडियन गोल्फ यूनियन (आई जी यू) एवं उत्तरांचल गोल्फ फेडरेशन द्वारा राजभवन गोल्फ कोर्स नैनीताल में आयोजित दो द्विवसीय “उत्तर भारत गोल्फ फीडर कम इंटर-स्कूल गोल्फ टूर्नामेंट” का शनिवार को शुभारंभ किया गया।

इस टूर्नामेंट में देश के विभिन्न राज्यों उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा आदि से आए कुल 40 जूनियर गोल्फर भाग ले रहे हैं। खिलाड़ी 7 वर्ष से कम आयु वर्ग से लेकर 18 वर्ष से कम आयु वर्ग तक की विभिन्न श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा करेंगे।

कार्यक्रम का उद्घाटन एशियन फेंसिंग फेडरेशन के सेक्रेटरी जनरल राजीव मेहता, अपर सचिव श्रीमती रीना जोशी , कुमाऊं विश्व विद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दीवान सिंह रावत एवं इंडियन गोल्फ यूनियन के कोषाध्यक्ष संजीव रतन द्वारा किया गया।
इस टूर्नामेंट में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 4 जूनियर गोल्फरों को टूर्नामेंट शुल्क से मुक्त रखा गया है। इस पहल का उद्देश्य उन बच्चों को अवसर प्रदान करना है जो आर्थिक कारणों से इस प्रतिष्ठित खेल में भाग नहीं ले पाते।
उत्तरांचल गोल्फ फेडरेशन और इंडियन गोल्फ यूनियन का यह संयुक्त प्रयास न केवल उत्तर भारत में गोल्फ खेल के स्तर को बढ़ावा देगा, बल्कि नई प्रतिभाओं को भी प्रोत्साहित करेगा ।
इस मौके पर राजभवन गोल्फ के सचिव सहित अन्य कार्यकर्ता आदि मौजूद थे । प्रतियोगिता का समापन कल (आज)होगा ।


