नैनीताल । आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव रहे व नैनीताल जिले के प्रभारी हेम आर्य सहित कई पदाधिकारियों ने पार्टी से त्याग पत्र दे दिया है । हेम आर्य ने रविवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट से मुलाकात की है । माना जा रहा है कि उन्हें कल सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भाजपा की सदस्यता दिलाएंगे ।
हेम आर्य के नेतृत्व में पार्टी नेताओं की बैठक में जिन लोगों ने आम आदमी पार्टी से त्याग पत्र दिया उनमें सूरज कुमार, जोध सिंह बिष्ट,राजेश बिष्ट, नीमा आर्य,सुभाष कुमार,चन्द्रशेखर पांडे(लालकुआं)राजीव लोचन,मनोज गरजोला,उमेश जोशी, भुवन आर्य,अजय आर्य,मनोज बलौदी,हरगोविंद रावत,नारायण आर्य,कुंदन सिंह बगडवाल,मोहित सिंह बिष्ट,के डी पांडे,देवेंद्र कुमार,गिरीश मचकोली,सुंदर लाल वर्मा आदि मुख्य हैं ।