नैनीताल । भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय में शुक्रवार को ‘इसरो’ के सहयोग से राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस 2024 के पूर्ववर्ती कार्यक्रमों के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें शहर के कई विद्यालयों के बच्चों ने भागीदारी की ।

 ये कार्यक्रम 23 अगस्त 2023 को चंन्द्रमा के दक्षिणी ध्रुव में शिव शक्ति बिन्दु पर चन्द्रयान-3 की सफल शॉफ्ट लैंडिंग का जश्न मनाने के क्रम में हो रहे हैं। जिसके तहत इसरो ने एक महीने तक चलने वाले समारोहों के माध्यम से पूरे देश में अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए क्षमता निर्माण कार्यक्रमों की परिकल्पना की है । जिसका समापन 23 अगस्त 2024 को होगा।
   कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता ने किया। इसके बाद आईआईआरएस / इसरो के प्रशासन प्रमुख रथिन सेनगुप्ता ने एनएसडी 2024 का संक्षिप्त परिचय दिया। “इसरो अंतरिक्ष कार्यक्रम” और “अंतरिक्ष पर संकाय सदस्य प्रभात दुबे और डॉ० हितेन्द्र पडलिया द्वारा विस्तृत जानकारी दी।  आईआईआरएस / इसरो के आशीष बिष्ट द्वारा विभिन्न अंतरिक्ष संबंधित विषयों पर एक प्रश्नोत्तरी और आशुभाषण प्रतियोगिता का समन्वय किया गया।  प्रश्नोत्तरी में विभिन्न स्कूलों के 23 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया और आशु भाषण में अर्पित पाण्डे भा०श०सै०वि० ने प्रथम, माधव बिष्ट सैन्ट जोजेफ कालेज ने द्वितीय, तनुजा साह मो०ला० साह बाल विद्या मंदिर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में मो०ला०साह बाल विद्या मंदिर ने प्रथम, बिड़ला विद्या मंदिर ने द्वितीय, भा०श०सै०वि० ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा भा०श०सै०वि० के सहयोग से एक लोकप्रिय कार्यक्रम ड्राइंग और पेटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमें लगभग 30 भागीदारी प्राप्त हुई। जिसमें से 10 को शॉर्टलिस्ट किया गया और पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों भा०श० से०वि०, सैन्ट जोजेफ कालेज, लेक्स इंटरनेशनल स्कूल भीमताल, एशडेल इ०का०, मो० ला०साह बाल विद्या मंदिर, मो०ला०साह बालिका विद्या मंदिर, राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ, सी०आर०एस०टी०ई०का०, बिड़ला विद्या मंदिर, लौंग भ्यू पब्लिक स्कूल के लगभग 300 छात्रों और शिक्षकों ने प्रतिभाग किया और सभी ने इस कार्यक्रम की सराहना की। आईआईआरएस / इसरो द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया और उन्होंने भा०श०सै०वि० को पीएसएलवी- रॉकेट का मॉडल प्रदान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य प्रवीण सती, शाहनवाज, उत्कर्ष बोरा, आलोक साह, डॉ० प्रहलाद, अवन्तिका गुप्ता, गीतिका नेगी, रश्मि नेगी, डॉ० रेनू बिष्ट, मनीष कुमार, माधो सिंह, नेहा, निशा आदि ने अपना सहयोग दिया और इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकायें उपस्थित रहे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page