नैनीताल । केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र नैनीताल और उधम सिंह नगर में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
श्री भट्ट के कार्यक्रम के अनुसार 28 दिसंबर को दोपहर 12:05 पर वह नई दिल्ली से ट्रेन द्वारा काठगोदाम पहुंचेंगे जहां से सर्किट हाउस रवाना होंगे। जिसके पश्चात स्थानीय लोगों को कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे अपराहन 3:00 कोविड-19 के नए वेरिएंट को लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के साथ सर्किट हाउस में रिव्यू मीटिंग करेंगे। जिसके पश्चात साईं 5:20 पर हिम्मतपुर तल्ला में श्री धीरज बिष्ट के आवास में जाएंगे जिसके पश्चात वापस सर्किट हाउस पहुंचेंगे। जहां वह रात्रि विश्राम करेंगे।
29 दिसंबर गुरुवार को प्रातः 11:05 पर सर्किट हाउस से क्वींस पब्लिक स्कूल हल्द्वानी के लिए रवाना होंगे जहां क्वींस पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में प्रतिभाग करेंगे जिसके पश्चात दोपहर 12:30 बजे सर्किट हाउस काठगोदाम पहुंचेंगे और अपराहन 1:00 बजे से अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की रिव्यू मीटिंग काठगोदाम सर्किट हाउस में लेंगे। अपराहन 3:00 बजे सर्किट हाउस से जेडीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल दमुआढुंगा प्रस्थान करेंगे जहां जेडीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वार्षिकोत्सव में प्रतिभाग करेंगे जिसके पश्चात साईं 4:30 बजे वापस सर्किट हाउस पहुंचेंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे और रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे।