सोमवार की सुबह सल्ट के मरचूला क्षेत्र में हुए बस हादसे में मृतकों की संख्या 36 हो गई है । जबकि 19 अन्य घायल हैं । बस में 55 यात्री सवार बताए गए हैं । जानकारी के अनुसार बस में सवार कई लोग अपने गांव में दिवाली मनाकर लौट रहे थे और क्षेत्र में वाहनों की कमी के कारण बस में ओवरलोडिंग थी । घटना स्थल पर 28 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 8 लोगों की मौत रामनगर अस्पताल में हुई है । बस किनाथ नैनी टांडा क्षेत्र से रामनगर जा रही थी ।
डीआईजी कुमाऊं डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है बताया गया है कि गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को एयरलिफ्ट किया गया है ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए।
सीएम ने मृतक परिजनों को 4-4 लाख रूपये और घायलों को 1-1 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए।
उन्होंने आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए।
घायलों के इलाज के लिये एम्स ऋषिकेश से डॉक्टरों की टीम हेलीकाफ्टर से रामनगर पहुंची है । जबकि 3 घायलों को हैली सेवा से एम्स ऋषिकेश भेजा गया है ।