नैनीताल । उत्तराखंड आंदोलन के दौरान 3 अक्टूबर 1994 को नैनीताल में शहीद हुए प्रताप सिंह बिष्ट को आज विभिन्न संगठनों ने शहीद स्मारक में पहुंचकर श्रद्धाजंलि अर्पित की ।

इस श्रद्धांजली सभा को पद्मश्री डा.शेखर पाठक ने संबोधित किया तथा 31 वर्ष पूर्व की इस घटना व उत्तराखंड आंदोलन का ज़िक्र किया ।
श्रद्धाजंलि सभा मे खटीमा, मसूरी, मुज्जफरनगर के शहीदों को भी याद करते हुए 2 मिनट का मौन रखा। श्रद्धांजली सभा में डा. शेखर पाठक, रईस भाई, डा.शीला रजवार, संध्या शर्मा, चम्पा उपाध्याय, माया चिलवाल, मनमोहन सिंह चिलवाल, दीपा, रुपिन, प्रताप सिंह खाती, दिनेश उपाध्याय आदि ने भाग लिया।