नैनीताल । मल्लीताल स्थित शिरडी साईं मंदिर के स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को विविध धार्मिक अनुष्ठान हुए। साथ ही दिनभर साईं भजन व भंडारे का आयोजन हुआ । जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भागीदारी की । इस धार्मिक अनुष्ठान से आज पूरे दिन क्षेत्र का माहौल भक्तिपूर्ण बना रहा ।
शिरडी साईं मन्दिर की स्थापना गुरुजी डॉ. सी बी सतपथी द्वारा की गई थी । इस वर्ष मंदिर की स्थापना का 25 वां वर्ष था । इस अवसर पर सुबह कांकड़ आरती के बाद अन्य धार्मिक अनुष्ठान हुए । ये धार्मिक अनुष्ठान मंदिर के मुख्य पुजारी विपिन जोशी के साथ गोपाल दत्त पांडे,मनोज पौंडवाल ने सम्पन्न कराए ।
मन्दिर के मुख्य ट्रस्टी विनोद अरोरा व प्रबंधक डी एन जोशी की देखरेख में हुए धार्मिक अनुष्ठान में नैनीताल की विधायक सरिता आर्या, पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल, दर्जा राज्य मंत्री शांति मेहरा,मुन्नी तिवारी, अरविंद पडियार,भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के प्रधानाचार्य विशन सिंह मेहता सहित कई गणमान्य नागरिक भी शामिल हुए । सैनिक स्कूल की सभासद लता दफौटी, नारायण नगर वार्ड के सभासद भगवत रावत,देवकी जोशी,हेमा जोशी,मीनू बुधलाकोटी,राजन शर्मा,खिमेश,स्वेता,अमिता साह,हेमा तिवारी सहित वैभरली, गोपाला सदन, प्राधिकरण कम्पाउंड, चीना हाउस,सैनिक स्कूल, हंस निवास,मेलरोज कम्पाउंड, बलरामपुर हाउस, ए टी आई,ओक पार्क क्षेत्र के लोग इस धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने में जुटे थे ।