नैनीताल । नैनीताल के श्री मां नयना देवी मंदिर का 143वॉ स्थापना दिवस बुधवार को भव्य व दिव्य तरीके से मनाया गया। इस विशेष मौके पर हवन के साथ ही विविध धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया जिसकी वजह से नैनीताल नगर का पूरा वातावरण दिनभर भक्तिमय बना रहा। मंदिर परिसर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

 


प्रात: मोती राम शाह के वंशजों की ओर से कुलपूजा की गयी। उसके बाद मंदिर परिसर में हवन शुरू किया गया। पंडित बसंत बल्लभ पांडे ने हवन संपन्न कराया जिसमें यजमान के रूप में श्री मां नयना देवी मंदिर अमर उदय ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव लोचन साह समेत प्रदीप साह, भीम सिंह कार्की, विजय लाल साह व महेश भट्ट सपत्नी मौजूद रहे।

ALSO READ:  नैनीताल जिले के नए जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने पदभार ग्रहण किया । गिनाई प्राथमिकताएं ।

 

हवन के बाद कन्या पूजन और व्यास पूजन किया गया जिसके बाद चार्ट पार्क में विशाल भंडारे का आयोजन किया । जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया। शाम के वक्त विशेष भजन संध्या का आयोजन स्थानीय कलाकारों की ओर से नगर के वरिष्ठ कलाकार नवीन बेगाना के निर्देशन में किया गया जिसमें बतौर अतिथि के रुप में जिले के पुलिस कप्तान प्रह्लाद नारायण मीणा, पालिकाध्यक्ष डा.सरस्वती खेतवाल मौजूद रही ।

ALSO READ:  शनिवार 18 अक्टूबर को खुला रहेगा हल्द्वानी बाजार ।

 

धार्मिक अनुष्ठानों को संचालित करने में मंदिर के पुजारी व कर्मचारी व भक्तजन भक्तिभाव से जुटे रहे।  श्री मां नयना देवी मंदिर अमर उदय ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव लोचन साह ने मंदिर के 143वें स्थापना दिवस के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर सभी का विशेष आभार जताया है।

Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page