नैनीताल । हाईकोर्ट के नव नियुक्त न्यायधीश सुभाष उपाध्याय के गुरुवार को बार एसोसिएशन सभागार पहुंचने पर अधिवक्ताओं से जोरदार स्वागत किया ।
गुरुवार को न्यायमूर्ति सुभाष उपाध्याय के सम्मान में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ताओं द्वारा उन्हें पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया ।

साथ ही हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी द्वारा भी न्यायमूर्ति सुभाष उपाध्याय को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया गया।
इस अवसर पर दुर्गा सिंह मेहता अध्यक्ष हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, वीरेन्द्र सिंह रावत महासचिव, रजत मित्तल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मधु नेगी सामन्त उपाध्यक्ष, अनिल मेर उपाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ० महेन्द्र सिंह पाल, अवतार सिंह रावत, एम० सी० काण्डपाल, वी० के० कोहली, पुष्पा जोशी, के०पी० उपाध्याय, एम० एस० त्यागी, भुवनेश जोशी, कुन्दन सिंह, ममता आर्या, सौरव पाण्डे, सुखबानी सिंह, डी०सी०एस० रावत, अक्षय लटवाल, आर० एस० सम्मल, सौरव अधिकारी, एम० सी० पन्त, सैय्यद नदीम खुर्शीद आदि कई अधिवक्तागण उपस्थित रहे।