भवाली । भवाली नगर पालिका द्वारा प्रधानमंत्री की जल संचय की सोच को साकार करने के मकसद से तैयार 3 लाख लीटर क्षमता के अमृत सरोवर में शुक्रवार को शीतजल मात्स्कीय विभाग भीमताल द्वारा डेढ़ हजार रंगीन मछलियां डाली गई । जिससे यह सरोवर स्थानीय लोगों व पर्यटकों के लिये आकर्षण का केंद्र बनेगा ।
शुक्रवार को भवाली नगर पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा, शीतजल मात्स्कीय भीमताल के विभागाध्यक्ष रवि पतियाल,ईओ नगर पालिका भवाली संजय कुमार,सहायक अभिय़ता जल संस्थान रवि डोभाल,सभासद किशन अधिकारी,प्रियंका जोशी,गणेश पांडे,किशोर सिंह आदि ने रंगीन मछलियां झील में प्रवाहित की ।
इस मौके पर पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जल संचय की सोच से प्रेरणा लेकर व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रोत्साहन से भवाली में बने अमृत सरोवर से झील के आसपास के सूखे जल स्रोत रिचार्ज हुए हैं । इस झील में शिप्रा नदी का जल संरक्षण किया जा रहा है । जिसमें आज मत्स्कीय विभाग की मदद से 1500 मछलियां डाली गई । जिससे पर्यटन व रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा ।
शीतजल मात्स्कीय के विभागाध्यक्ष रवि पतियाल ने भवाली के पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि उनका विभाग इस कार्य में आगे भी सहयोग जारी रखेगा ।