नैनीताल । राजकीय शिक्षक संघ के प्रान्तीय कार्यकारिणी के आह्वान पर अपनी एक सूत्री मांग को लेकर आन्दोलन के प्रथम चरण में 02 सितम्बर को प्रदेश के हजारों शिक्षक चॉक डाउन हड़ताल में रहेंगे ।
संघ के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष गोकुल सिंह मर्तोलिया की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि शिक्षकों के कार्यबहिष्कार से राज्य के सभी 13 जनपदों के राजकीय इण्टर कॉलेजों,राजकीय बालिका इण्टर कॉलेजों,राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों, राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में चॉक डाउन रहेगा अर्थात शिक्षण कार्य नहीं होगा।
शिक्षक संघ का आन्दोलन प्रधानाचार्य पद पर नियुक्ति सीधी विभागीय भर्ती के बजाय शत प्रतिशत पदोन्नति द्वारा भरे जाने को लेकर है। उन्होंने बताया कि कुमाऊं मण्डल के सभी जिलों में भी चॉक डाउन रहेगा।
उन्होंने आंदोलन की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 02 सितंबर को शिक्षक चॉक डाउन हड़ताल में रहेंगे । 05 सितम्बर को “शिक्षक दिवस” पर काली पट्टी बांध कर प्रदर्शन किया जाएगा। 06 सितंबर को जिला मुख्यालय में सभी शिक्षक व्यक्तिगत अवकाश (सीएल) लेकर जिला मुख्यालय में आंदोलन करेंगे। 09 सितंबर को प्रांतीय और मंडल की समस्त कार्यकारिणी निदेशालय में धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे ।
10 सितंबर को जनपद देहरादून, नैनीताल, रुद्रप्रयाग में क्रमिक अनशन,11 सितंबर को हरिद्वार, अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, 12 सितंबर को टिहरी, चंपावत, 13 सितंबर को उधम सिंह नगर, पिथौरागढ़, चमोली में क्रमिक अनशन होगा । जबकि 14 सितंबर से पौड़ी व बागेश्वर में शिक्षक अनशन करेंगे ।