नैनीताल । कुमाऊं विश्व विद्यालय डी एस बी परिसर, समाजशास्त्र विभाग द्वारा आई सी एस एस आर के सहयोग से महिलाएं,लोक संस्कृति एवं पारम्परिक पारिस्थितिकी ज्ञान विषय पर आयोजित दो द्विवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी मंगलवार को सम्पन्न हो गई । संगोष्ठी का शुभारम्भ 21 अक्टूबर को पूर्व मुख्य सचिव डॉ. इंदु पांडे व दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर पुष्पेश पन्त ने कई अन्य विशेषज्ञों की मौजूदगी में किया ।
(प्रो.ज्योति जोशी)
 संगोष्ठी के द्वितीय दिवस का शुभारम्भ करते हुये समाज शास्त्र विभाग की अध्यक्ष प्रो० ज्योति जोशी ने संगोष्ठी में आये भारतीय समाज शास्त्र सोसाइटी की पूर्व अध्यक्षा प्रो० आभा चौहान, वरिष्ठ समाजशास्त्री प्रो० बी०के० नागला, डॉ० जे०सी० भट्ट (पूर्व निदेशक, आईसीएआर, अल्मोड़ा), प्रो० दिवा भट्ट, प्रो० दिव्या जोशी, (निदेशक, यूजीसी-एमएमटीटीसी) एवं प्रो० संजय घिल्डियाल का स्वागत किया। इस दौरान डॉ० निर्दोषिता बिष्ट ने मंच संचालन किया।
तत्पश्चात् प्रो० आभा चौहान तथा प्रो० बी० के० नागला ने संगोष्ठी के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुये देश भर में विभिन्न लोक देवताओं से जुडी मान्यताओं एवं उनके व्यावहारिक महत्व को उजागर किया। इसके साथ ही लोक संस्कृति पर आधुनिकता के बढ़ते प्रभाव एवं उसके बदलते प्रतिमानों को रेखांकित किया।
इस दो दिवसीय संगोष्ठी के दौरान सात अलग-अलग तकनीकी सत्रों में देश के विभिन्न भागों से आये 150 से अधिक प्रतिभागियों ने अपने शोध पत्रों को प्रस्तुत किया। इन सात तकनीकी सत्रों की अध्यक्षता एवं विश्लेषण का कार्य प्रो० बी०के० नागला, प्रो० दीवा भट्ट, प्रो० इन्दु पाठक, प्रो० रेनु प्रकाश, प्रो० संजय घिल्डियाल, डॉ० संजय तिवारी, डॉ० छवि आर्या, डॉ० शिवानी रावत ने किया।
संगोष्ठी के समापन सत्र में डॉ० जे०सी० भट्ट, प्रो० दीवा भट्ट, प्रो० दिव्या जोशी ने विशेष व्याख्यानों के माध्यम से उत्तराखण्ड की संस्कृति, पारम्परिक पारिस्थितिकी ज्ञान तथा राज्य के सत्त विकास हेतु की भागीदारी की नितान्त आवश्यकता एवं शोध को बढ़ावा देने के लिये समाजशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित संगोष्ठी की सराहना की। इस दौरान प्रत्येक सत्र के आधार पर सर्वश्रेष्ठ शोध पत्रों की प्रस्तुति के लिये ऋषभ रावल, प्रभात कुमार, नेहा जोशी, असिसटेंट प्रो० नवीन राम, बिष्ट, डॉ० श्रुति पन्त बनर्जी एवं डॉ. ऋचा पाण्डे को सम्मानित किया गया।
 संगोष्ठी का समापन करते हुये प्रो० ज्योति जोशी अपने सहभागियों प्रो० अर्चना श्रीवास्तव, डॉ० प्रियंका एन० रूवाली, समस्त गेस्ट फेकल्टी, समाजशास्त्र विभाग के सभी शोधार्थियों एवं देश के विभिन्न राज्यों से आये अतिथिगणों एवं शोध छात्रों सभी सदस्यों को धन्यवाद प्रेषित किया। साथ ही प्रो० डी०एस० बिष्ट, प्रो० दिव्या जोशी, डॉ० हरिप्रिया पाठक आदि के प्रति आभार जताया ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page