जांच निष्पक्ष व पारदर्शिता से होगी -: न्यायमूर्ति यू सी ध्यानी ।

हल्द्वानी । न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त)  यू.सी. ध्यानी की अध्यक्षता में गठित एकल सदस्यीय जांच आयोग द्वारा शुक्रवार को सर्किट हाउस, काठगोदाम, हल्द्वानी में जनसुनवाई एवं जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।

आयोग के अध्यक्ष श्री ध्यानी ने कहा कि जांच कार्य पूरी तरह निष्पक्ष, पारदर्शी और तथ्यों पर आधारित होगा। उन्होंने बताया कि आयोग विभिन्न जनपदों का भ्रमण कर जनता की समस्याओं और सुझावों को सुन रहा है ताकि अंतिम रिपोर्ट निष्पक्ष एवं संतुलित रूप से तैयार की जा सके।

जनसुनवाई के दौरान प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं, विभिन्न नागरिकों, परीक्षा से जुड़े केंद्र व्यवस्थापकों एवं केंद्र प्रभारियों ने आयोग के समक्ष अपने विचार रखे तथा सुझाव रखे। उपस्थित छात्र-छात्राओं ने मांग की कि परीक्षाओं की जांच पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ की जाए तथा इस संबंध में शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि भविष्य में होने वाली परीक्षाएं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और निष्पक्ष माहौल व पारदर्शिता से कराई जाएं।

ALSO READ:  स्नातक परीक्षा नकल प्रकरण पर जांच आयोग की जनसुनवाई 3 और 4 अक्टूबर को हल्द्वानी में ।

आयोग के सचिव विक्रम सिंह राणा ने बताया कि जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों और सुझावों का संज्ञान लेकर विस्तृत रिपोर्ट शासन को प्रेषित की जाएगी।

ALSO READ:  जिला एवं सत्र न्यायाधीश नैनीताल हरीश गोयल को पितृ शोक । नैनीताल के अधिवक्ताओं ने जताया शोक ।

कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने जानकारी दी कि गत 21 सितंबर को आयोजित परीक्षा हेतु जनपद में तीन क्षेत्रों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिनके अंतर्गत कुल 57 परीक्षा केंद्रों थे। इन सभी केंद्रों में आवश्यक सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी आयोग को उपलब्ध कराई गई है।

इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान,उप जिलाधिकारी राहुल शाह, विगत सम्पन्न परीक्षा केंद्रों के केंद्र प्रभारी,व्यस्थापक संबंधित अधिकारी, छात्र छात्रा, संगठन के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page