नैनीताल । राज्य मौसम विभाग ने कुमाऊँ मंडल में अगले तीन घण्टे भारी अलर्ट जारी किया है । विभाग ने इस आशय के सन्देश जनसामान्य के मोबाइल नम्बरों में जारी किए हैं ।
गुरुवार की पूर्वान्ह में यह संदेश आने से लोग सावधानी बरत रहे हैं । इधर नैनीताल में लगातार बारिश जारी है । जिससे जन जीवन प्रभावित हुआ है । शहर के राजभवन रोड की दीवार भूस्खलन की चपेट में आई है । जिस कारण इस रोड में चार पहिया