नैनीताल । 20 सितंबर बुधवार की शाम करीब ढाई घण्टे में नैनीताल में 90 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई । जबकि हल्द्वानी में 250 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई है ।
जिला आपदा नियंत्रण कक्ष द्वारा जारी सूचना के अनुसार अन्य तहसीलों में या तो बारिश नहीं हुई या फिर नैनीताल व हल्द्वानी से कम बारिश हुई ।
Daily Reporting*, *District – Nainital*
*Date* – 21 Sept, 2023
*Time*:- 8:00 AM
_*Rain Fall 24 Hours (in mm)*_
Nainital (Snow View)- 90.0 mm
Haldwani (Kathgodam) – 250.0 mm
Koshya Kutauli – 0.0 mm
Dhari – 0.0 mm
Betalghat – 0.0 mm
Kaladhungi – 32.0 mm
Ramnagar – 0.0 mm
Mukteshwar – 0.0 mm *1* SH- 01, VR- 12 are closed. and other roads are open for traffic.
*2* Electricity and Water supply is normal in Nainital District.
05942-231178/79
&
*Toll Free – 1077*
नैनीताल में हुई मुसलाधार बारिश से लोग करीब तीन घण्टों तक जहां तहां फंसे रहे । रात्रि 9 बजे बाद बारिश थमी । तब जाकर स्थानीय लोगों ने राहत महसूस की ।
दूसरी ओर मौसम विभाग ने अगले 3-4 दिन मौसम खराब रहने व हल्की बारिश का अनुमान जताया है ।