नैनीताल । भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और चेली आर्ट्स संस्था के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता ने डा.किरन तिवारी का स्वागत किया और विस्तार से स्वयंसेवकों को उनके कार्यो की जानकारी दी। चेली आर्ट्स की संस्थापक डा. किरन तिवारी ने स्वयंसेवकों को नारियल के निर्माल्य से विभिन्न उत्पाद बनाना सिखाया।
डॉ किरन ने बताया कि नया अपशिष्ट बनाने की अपेक्षा उसका उचित प्रबंधन है और इससे स्वरोजगार भी शुरू किया जा सकता है। उन्होंने भविष्य मे भी इस तरह की कार्यशाला आयोजित करने का आश्वासन दिया है। सभी स्वयंसेवको ने डा.किरन के दिशानिर्देश पर विभिन्न उत्पाद बनाना सीखा।
कार्यक्रम अधिकारी मीनाक्षी बिष्ट ने सभी का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम को सफल बनाने विद्यालय के प्रधानाचार्य बिशन सिह मेहता,आलोक साह, श्रीमती भावना साह,रितु आदि ने सहयोग किया।