नैनीताल । मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल के निर्देशों के क्रम में शनिवार को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज नैनीताल में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में सामाजिक कार्यकर्ता हरेंद्र कठायत द्वारा तंबाकू से होने वाले नुकसान एवं तम्बाकू नियंत्रण एक्ट 2003 की धारा 4,5,6 एवं 7 के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई।
डॉक्टर गरिमा कांडपाल (मनोचिकित्सक) द्वारा मानसिक स्वास्थ्य पर जानकारी देते हुए मानसिक अवसाद के कारणों एवम उसके बचावो पर जानकारी प्रदान की गई।
डॉ. मेघा पोरवाल (काउंसलर) ने बताया कि नशे की गिरफ्त में फसे व्यक्ति को पुनः समाज के मुख्य धारा से जोड़ने हेतु काउंसलिंग की मदद ली जाती है । उन्होंने काउंसलिंग के विभिन्न तरीकों के बारे में जानकारी दी । साथ ही निकोटेक्स के माध्यम से कैसे धीरे-धीरे व्यक्ति नशे से दूर जाता है इस पर चर्चा की गई।
कार्यशाला में प्रथम वर्ष के तनीषा खोलिया, तनुजा जोशी, स्वाती भट्ट एवं कुणाल द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए।
कार्यशाला की अध्यक्षता पॉलिटेक्निक कॉलेज नैनीताल के प्रधानाचार्य एoकेoएसo गोड ने की । कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष भावना पंत, लक्ष्मी गोस्वामी, सविता पांडे, मुकेश कुमार, कमल पंत आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया।