नैनीताल । नैनीताल बैंक की 101 वीं वार्षिक साधारण सभा गुरुवार को बैंक के प्रधान कार्यालय में वीडियो कोन्फ्रेंस माध्यम से सम्पन्न हुई। वार्षिक साधारण सभा में बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी निखिल मोहन एवं बैंक के निदेशक बिनीता साह, मनोज शर्मा, राकेश नेमा, एवं नीलम दामोदरन   वीडियो कोन्फ्रेंस के माध्यम से सम्मिलित हुए ।  जिसकी अध्यक्षता मनोज शर्मा ने की ।
 उपस्थित अंशधारकों को संबोधित करते हुए बैंक के वार्षिक साधारण सभा के अध्यक्ष  मनोज शर्मा नें वित्तीय वर्ष 2022-23 में घटित अंतराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय घटनाओं का उल्लेख करते हुए बैंक के क्रिया कलापों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। उन्होने बताया कि बैंक का व्यवसाय 31 मार्च, 2023  को समाप्त वित्तीय वर्ष के अंत में बढ़कर  रु 12,305.42 करोड़ पहुँच गया जिसमें कुल जमा राशियाँ  रु 7,681.82 करोड़ एवं ऋण राशियाँ  रु 4,623.59 करोड़ शामिल है। कुल जमा राशियों में कम लागत की जमा राशियाँ लगभग 40.70% रहीं जो कि एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। गत वित्त वर्ष के अंत में बैंक का ऋण-जमा अनुपात बढ़कर 60.19% हो गया तथा बैंक नें इस वर्ष  के अंत  में रु  46.60 करोड़ का शुद्ध लाभ अर्जित किया जो कि पिछले वर्ष के शुद्ध लाभ रु 28.93 करोड़ के सापेक्ष एक उल्लेखनीय वृद्धि है। बैंक का प्रति कर्मचारी व्यवसाय  रु 10.99 करोड़ है।  बैंक नें वित्त वर्ष के दौरान 3  नयी शाखाएँ खोली तथा शाखाओं की कुल संख्या बढ़कर वित्त वर्ष के अंत में 168  हो गयी। श्री शर्मा  ने बताया कि  बैंक मौजूदा सीबीएस सॉफ्टवेयर से इंफोसिस फिनेकल सीबीएस में सफलतापूर्वक स्थानांतरित हो गया है
इस अवसर पर समस्त अंशधारियों को 6 फीसदी की दर से लाभांश देने का साधारण सभा में अनुमोदन भी किया। सभा के अंत में वित्तीय वर्ष 2022-23  से संबन्धित वार्षिक वित्तीय विवरणियाँ भी अनुमोदित की गईं। श्री शर्मा ने अंशधारकों, हितधारकों, लेखा परीक्षकों, भारतीय रिजर्व बैंक की लेखा परीक्षक टीम, केंद्र एवं राज्य सरकारों, स्थानीय प्रशासन, जिला अधिकारियों, बैंक ऑफ बड़ोदा के प्रबंध निदेक्षक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा कार्यकारी निर्देशकों, नैनीताल बैंक के कर्मचारी एवं अधिकारी संगठनों, बैंक ऑफ बड़ोदा एवं नैनीताल बैंक के निदेशक मंडल तथा बैंक के समस्त ग्राहकों का धन्यवाद व्यापित किया।
वार्षिक आम बैठक के समापन के बाद बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी निखिल मोहन ने पिछले वित्तीय वर्ष में किये गये कार्यों के अलावा बैंक की योजनाओं पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बैंक के कारोबार को बढ़ाने के लिए, बैंक ने “टैप एंड पे” सुविधा वाले चिप आधारित रूपे डेबिट कार्ड जारी करना शुरू कर दिया है और एसएमएस और ईमेल चैनलों का उपयोग करके अपने ग्राहकों को अलर्ट सेवाएं प्रदान कर रहा है। मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन का लॉन्च करने जा रहा है, जो ग्राहकों को कहीं भी, कभी भी शाखा बैंकिंग कार्य करने की अनुमति देगा। इसके अलावा बैंक का इरादा प्रौद्योगिकी के साथ  वेल्थ मैनेजमेंट एंड थर्ड  पार्टी  प्रोडक्ट  के अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने का भी है। मौजूदा पॉस मशीनों के उन्नयन, मौजूदा मोबाइल सेवा वैन का उन्नयन, डिजिटल बैंकिंग इकाई के उन्नयन एवं मौजूदा एफ.आई.इकाइयों के विस्तार जैसी पहलों के बाद तकनीकी सक्षम बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने में अपना मार्ग जारी रखेगा। उन्होंने यह भी कहा कि बैंक ग्राहकों की सुविधा और आवागमन के लिए चयनित शाखाओं में स्व-सेवा पासबुक प्रिंटर के कार्यान्वयन की प्रक्रिया में है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि बैंक अपने सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों की टीम भावना से वित्तीय वर्ष 2023-24 के सभी व्यावसायिक लक्ष्यों को प्राप्त कर लेगा। इस अवसर पर बैंक के मुख्य परिचालन अधिकारी डॉ. दीपक पंत तथा बैंक के कई अधिकारी, कर्मचारी तथा कई अंशधारक उपस्थित रहे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page