भवाली । बाबा नीब करौरी के कैंची धाम के 15 जून को स्थापना दिवस पर हुए विशाल भन्डारे के दौरान मन्दिर परिसर की स्वच्छता, लाइटिंग के साथ साथ ट्रैफिक व्यवस्था बनाने में सहयोग करने के लिये नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने शुक्रवार को हल्द्वानी में भवाली पालिका के 30 कर्मचारियों को सम्मानित किया है । इनमें 25 पर्यावरण मित्र व 5 अन्य कर्मचारी शामिल हैं ।
भवाली पालिका के पर्यावरण मित्रों ने 15 जून को कैंची में भंडारे के दिन अपने कार्य क्षेत्र से दूर कैंची में स्वच्छता बनाने में सहयोग किया । इसके अलावा इन कर्मचारियों ने भवाली व आसपास के पार्किंग स्थलों में वाहनों को पार्क करने में पुलिस की हर सम्भव मदद की । भवाली पालिका के पर्यावरण मित्रों द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था बनाने में दिए गए योगदान के लिये एस एस पी, पंकज भट्ट ने सम्मानित किया ।
इसके अलावा 18 जून को हाईकोर्ट के निर्देश पर आयोजित स्वच्छता अभियान में भवाली के पर्यावरण मित्रों के उत्कृष्ट योगदान के लिये हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश व नैनीताल के मुख्य विकास अधिकारी ने भी सम्मानित किया है । भवाली पालिका के कर्मचारियों के इस योगदान के लिये पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा ने आभार जताया है ।