आईआरबी प्रथम वाहिनी में विधिवत प्रशिक्षण पूर्ण कर आबकारी पुलिस का हिस्सा बने 34 रिक्रूट आरक्षी
आज दिनांक 26.02.2022 को आईआरबी प्रथम वाहिनी रामनगर में आबकारी पुलिस के प्रशिक्षणरत नवनियुक्त आरक्षियों के विधिवत प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरांत “दीक्षांत समारोह” का आयोजन किया गया।* दीक्षांत समारोह में आबकारी पुलिस के 34 नवनियुक्त आरक्षियों द्वारा जिसमें 05 महिला व 29 पुरुष आरक्षी सम्मिलित रहे जो 90 दिवसीय प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरांत आज वाहिनी परेड ग्राउंड में रंगारंग मार्च पास्ट कर व सलामी देकर देश सेवा व कर्तव्य निष्ठा की शपथ ली गयी।।
समारोह में मुख्य अतिथि पूरन सिंह रावत, पुलिस महानिरीक्षक, प्रशिक्षण द्वारा सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया, तत्पश्चात उन्होंने परेड समारोह को संबोधित करते हुवे सभी को कर्तव्यनिष्ठा व पूर्ण समर्पणता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के संबध में बताया गया तथा अंतःकक्ष व बाह्य कक्ष में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आरक्षियों को पुरस्कृत किया गया।।
इस अवसर पर सुखबीर सिंह सेनानायक आईआरबी प्रथम रामनगर द्वारा पुलिस महानिरीक्षक का समारोह में उपस्थिति हेतु उन्हें आभार ज्ञापित किया गया।
समारोह में अपर आयुक्त आबकारी, उदय सिंह राणा, संयुक्त आबकारी आयुक्त किरन किशोर काण्डपाल ,सहायक सेनानायक रतनमणि पाण्डेय, शिविरपाल/प्रतिसार निरीक्षक, प्रशिक्षण हरकेश सिह, सूबेदार सैन्य सहायक/एसआई, एपी योगेन्द्र सिह अधिकारी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।