नैनीताल । स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 के लिए नैनीताल जनपद की 07 ग्राम पंचायत  चयनित हुई हैं । इन ग्राम पंचायतों को 18 सितम्बर को मुख्यमंत्री  सम्मानित करेंगे ।
राज्य में कुल 15 ग्राम पंचायत चयनित हुई हैं जिनमे से 07 ग्राम पंचायत नैनीताल जनपद की है ।

 

मुख्य विकास अधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 में बेहतर प्रदर्शन के लिए ग्राम पंचायत को दिए जाने वाले पुरस्कारों में नैनीताल जनपद की ग्राम पंचायत को चिन्हित किया गया है । जिनमें स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत स्वम मूल्यांकन एवं सहकर्मी सत्यापन की स्थिति के आधार पर 07 सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत चुनी गई हैं ।जिनको मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 18 सितंबर को प्रातः 11:00 बजे प्रधान सेवक सदन मुख्यमंत्री आवास देहरादून में सम्मानित करेंगे।

ALSO READ:  राजकीय विद्यालयों में मनाया गया प्रवेश उत्सव । अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊँ गजेंद्र सिंह सौन ने लिया रा इ का चांफी में आयोजित प्रवेश उत्सव में हिस्सा ।

मुख्य विकास अधिकारी श्री तिवारी ने बताया कि पेयजल और स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 के अंतर्गत नैनीताल जनपद की 07 ग्राम पंचायत को सम्मानित किया जाएगा जिसमें विकासखंड भीमताल के पस्तोला ग्राम पंचायत और रामगढ़ विकासखंड के बोहरा कोट ग्राम पंचायत, ओखल कांडा विकासखंड के जमराड़ी ग्राम पंचायत तथा हल्द्वानी विकासखंड के किशनपुर सकुलिया, रामनगर के कानिया, हल्द्वानी विकासखंड के हल्दुचौड़ जग्गी और हल्दूचौड़ दीना ग्राम पंचायत को स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 में स्वच्छ गांव के परिपेक्ष में मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page