नैनीताल । जाने माने फोटोग्राफर व युट्यूबर अमित साह का सोमवार की सुबह करीब 4 बजे निधन हो गया । बताया गया है कि रात्रि में उन्हें सीने में दर्द की शिकायत पर बी डी पांडे अस्पताल लाया गया । जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेजकर हायर सेंटर दिखाने की सलाह दी गई । लेकिन कुछ ही देर में उन्होंने दम तोड़ दिया । वे करीब 44 वर्ष के थे और अविवाहित थे ।

उनके निधन की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मल्लीताल आवागढ़ स्थित उनके आवास पहुंच गए और दोपहर में पाईंस स्थित श्मशान घाट में उनकी अंत्येष्टि की गई । वे अपने पीछे छोटे भाई व विवाहित बहन का परिवार छोड़ गए हैं ।

ALSO READ:  जनहित संस्था के सदस्य,आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता, आर्य समाज पदाधिकारी व स्टेट बैंक से सेवानिवृत प्रदीप साह का निधन ।

अमित साह बेहद मिलनसार व्यक्ति थे । पत्रकारों,छायाकारों,रंगकर्मियों, समाज सेवियों के वे चहेते थे। उनके द्वारा खींची गई फोटो युनेस्को की पत्रिका में प्रकाशित हुई है । इसके अलावा कई अखबारों में उनके फोटोग्राफ छपे हैं । यूट्यूब में उनके ब्लॉग काफी वायरल हुए हैं । रविवार की शाम भी उन्होंने शरद ऋतु के प्रतीक पर्व खतडुवे पर ब्लॉग बनाया ।  वे ट्रैकर भी रहे थे और पिंडारी ग्लेशिये सहित अन्य पर्वतारोहण में उन्होंने हिस्सा लिया था । नैनीताल से लद्दाख तक कि यात्रा उन्होंने बाइक से की थी । सामाजिक कार्यों में उनकी अग्रणी भूमिका रहती थी । कुछ समय पहले ही उनकी मां का निधन हुआ था । उनके असामयिक निधन से हर कोई दुखी व स्तब्ध है ।

ALSO READ:  नैनीताल की ऐतिहासिक धरोहरों को बचाने को लेकर नैनीताल नागरिक मंच ने की नुक्कड़ सभा । कैंडिल मार्च भी निकाला गया ।

उनके निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट, विधायक सरिता आर्य,पूर्व विधायक डॉ. नारायण सिंह जंतवाल, पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी, पद्मश्री अनूप साह, व्यापार  मंडल अध्यक्ष मल्लीताल किसन नेगी, तल्लीताल के अध्यक्ष मारुति साह, रामसेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह,महासचिव जगदीश बवाड़ी, कूटा के अध्यक्ष प्रो0 ललित तिवारी,युगमंच के संयोजक जहूर आलम,नवीन बेगाना, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. सरस्वती खेतवाल, कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल,भाजपा नगर अध्यक्ष आनन्द बिष्ट, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, पूर्व दर्जा मंत्री शांति मेहरा,भूपेंद्र बिष्ट, पूरन मेहरा, ऑल इंडिया वुमेन्स कॉन्फ्रेंस की अध्यक्ष मुन्नी तिवारी, राजीव लोचन साह, रंगकर्मियों,पत्रकारों, छायाकारों सहित विभिन्न संगठनों ने शोक व्यक्त किया है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page