नैनीताल । इंटैलिजेंस ब्यूरो, गृह मंत्रालय के सेवानिवृत्त सहायक निदेशक की गैर मौजूदगी में उनके पड़ोसी ने उनका घर का रास्ता बंद कर दिया। उनकी शिकायत पर कोतवाली पुलिस की ओर से पडोसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

(रास्ता बंद होने से पूर्व)

(रास्ते मे बनाया गया गेट)

कोतवाली पुलिस के मुताबिक नैनीताल मॉल रोड निवासी सेवानिवृत्त अरुण कुमार शाह (75) ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा है कि वह तीन फरवरी को  अपने परिवार के साथ एक माह के लिए अपने अस्थायी निवास नोएडा गए हुए थे।  इस दौरान उनकी अनुपस्थिति में उनके पडोसी ने ठीक उनके घर के आगे पत्थर तथा ईंट से दो स्थायी पिलर बनाकर अवैध निर्माण कर एक लोहे का गेट लगाकर ताला लगा दिया। पडोसी की ओर से गेट लगाकर उनके परिवार के लिए रास्ता बंद कर दिया। निवेदन करने के बाद भी गेट नहीं खोला गया। जिसके चलते उनको दूसरे रास्ते से जाना पड़ रहा है।
उन्होंने मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए कोतवाली में शिकायत की है।

ALSO READ:  अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम,नैनीताल, की अदालत ने हत्या के जुर्म में एक व्यक्ति को सुनाई आजीवन कठोर कारावास की सजा व 10 हजार रुपये का अर्थदण्ड ।

 

 

कोतवाल हेम चन्द्र पंत ने बताया कि मामले में शिकायत के आधार पर मॉलरोड मेलविल हॉल निवासी संजय साह के खिलाफ बीएनएस की धारा 126 (2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page