नैनीताल । शनिवार की अपरान्ह में नैनीताल में कुछ देर के लिये तेज गरज चमक के साथ बारिश हुई और हल्के ओले भी गिरे ।
यहां आज सुबह से ही धूप छांव का मौसम बना हुआ था । लेकिन अपरान्ह करीब तीन बजे बाद आसमान घने बादलों से घिर गया और कुछ देर के लिये तेज बारिश हुई । इस दौरान हल्के ओले भी गिरने लगे । किन्तु कुछ ही देर में वर्षा रुक गई । हालांकि शाम तक बादलों का गरजना जारी था । इस वर्षा से तापमान में काफी गिरावट आ गई और लोगों ने ठंड से बचने के लिये ऊनी कपड़ों का सहारा लिया ।