नैनीताल । नशे के विरुद्ध अभियान के तहत हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरन मेहरा के नेतृत्व में रामलीला स्टेज हरिनगर तल्लीताल में “नशा छोड़ो दूध पियो” कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों व अन्य ने भागीदारी कर नशे से दूर रहने का संकल्प लिया । इस मौके पर अपने जीवन में नशा न करने वालों को सम्मानित भी किया गया ।

कार्यक्रम में विधायक सरिता आर्य ने कहा समाज व देश के विकास के लिये नशे जैसी बुरी प्रवृत्ति को जड़ से ख़त्म करना होगा और युवा पीढ़ी को नशे से बचाना होगा। विकसित भारत की युवा सबसे बड़ी ताक़त है। नशे से घर, समाज, पुलिस सब परेशान हैं और हमारी सरकार ने नशा मुक्त भारत ,ड्रग फ्री उत्तराखंड के तहत बड़े पैमाने पर अभियान चलाया है ।उन्होंने कहा दृढ़ इच्छाशक्ति से कुछ भी असंभव नहीं है इसके लिये हम सभी प्रतिबद्ध हैं नशाख़ोर के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जा रही है युवा पीढ़ी को नशे से बचाना होगा ।
वरिष्ठ अधिवक्ता अखिल साह ने कहा कि नशे पर सख्ती से रोक लगाई जानी होगी । नशे से समाज की हालत दर्दनाक व पीड़ादायक होती जा रही है । मानवीय सम्बन्ध बिगड़ रहे हैं ।
संयोजक अध्यक्ष पूरन मेहरा ने कहा आज नशे के खिलाफ दुष्परिणामों को हर कोई महसूस कर रहा है । दूसरी ओर नशे के खिलाफ काफी प्रयास भी हो रहे हैं । उन्होंने मादक पदार्थों के तस्करी को रोकने के लिये अत्याधुनिक तकनीक से लैस हो काम करने की जरूरत बताई ।
कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, पूर्व वन क्षेत्राधिकार हीरा सिंह शाही, नवीन पंत,कंचन चन्दोला, बिमला अधिकारी, रेनू पंत, राजेन्द्र परगाई, रितुल कुमार, नीरज डालाकोटी, ममता जोशी, नवीन पंत, अखिल साह, देवानंद आर्य, नन्दा बल्लभ भट, नवीन चन्द्र, मुकेश कुमार, कमल कुमार, आरती बिष्ट, जया बिष्ट, साक्षी, चम्पा बिष्ट, अनिता बिष्ट, कौशल शाह, कमल कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, पवन बिष्ट, चन्दन बिष्ट, बिष्णु सिंह बिष्ट, नासिर खान, कंचन चन्दोला, बिमला, रजब खान, राजेन्द्र प्रसाद, वीरेन्द्र सिंह मेहरा, कमल सिलेलान सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ,युवाओं व महिलाओं ने इस अभियान में भागीदारी की ।


