नैनीताल । ज्योलीकोट के निकट स्थित एक निजी स्कूल नैंसी कान्वेंट में कक्षा 4 में पढ़ने वाले छात्र के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन और छात्रों पर उनके बच्चे के साथ अभद्रता व मारपीट करने के आरोप में तल्लीताल थाने में एफ आई आर दर्ज कराई है ।
दिल्ली के करकरडूमा निवासी जय भगवान ने बताया कि पिछले दिनों उन्होंने एस.एस.पी. पंकज भट्ट से मिलकर शिकायत कर कहा कि उनका नाबालिग पुत्र ज्योलीकोट के एक स्कूल में पड़ता है। जहां उसके दुर्व्यवहार किया गया। जिस पर उन्होंने प्रध्यानाचार्य से वार्ता कर उनके पुत्र का कमरा बदलने का आग्रह किया। लेकिन उनके पुत्र के साथ उत्पीड़न,मारपीट व दुर्व्यवहार जारी रहा । जिसके बाद वे अपने पुत्र को 18 जून को दिल्ली वापस ले गए और अपने पुत्र का इलाज कराया । प्रार्थी ने इस संबंध में थाना तल्लीताल को शिकायत पत्र पोस्ट से 15 जुलाई को भेजी लेकिन उसमें कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिसके बाद वे 5 सितंबर को पुनः तल्लीताल थाने गए और अब धारा 323, 504 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय सिंह के अनुसार शिकायत के आधार पर वार्डन अर्चना व शिक्षक राजेश चन्द्र को हटा दिया है ।