नैनीताल । मल्लीताल गाड़ी पड़ाव निवासी 25 वर्षीय महिला ने जहर खा लिया। जिसे परिजन आनन फानन में राजकीय बी डी पांडे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहाँ पर महिला का उपचार किया जा रहा है।
जिला अस्पताल में इमरजैंसी में मौजूद डॉ. अभिषेक गुप्ता ने बताया 25 वर्षीय महिला जोकि गाड़ी पड़ाव की रहने वाली है ने घरेलू कारणों के चलते महिला ने चूहें मारने की दवा गटक ली थी जिसे परिजनों की ओर से अस्पताल में लाया गया। उपचार के बाद महिला की स्थिति समान्य है। घटना की सूचना मल्लीताल पुलिस को भी दे दी गई है।
इसके अलावा पॉलिटेक्निक क्षेत्र में अज्ञात कारणों के चलते युवती ने फिनाइल पीकर जान देने का प्रयास किया। हालत बिगडऩे पर परिजन उसे राजकीय बी.डी. पांडे जिला अस्पताल लाए, जहां उसे भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक पॉलिटेक्निक क्षेत्र निवासी 22 वर्षीय युवती बुधवार रात अपने कमरे में थी। अचानक उसकी हालत बिगड़ी और परिजनों के बातचीत करने से पूर्व व बेसुध हो गई। जिसे परिजन राजकीय बीडी पांडे जिला अस्पताल लाए। चिकित्सकों के त्वरित उपचार से उसकी हालत में सुधार है। मामले में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक हेम चंद्र पंत ने बताया कि युवती के ऐसा कदम उठाने के पीछे के कारणों का पता नहीं लग पाया है। उसकी हालत में सुधार आने के बाद पूछताछ कर कारण स्पष्ट किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक पॉलिटेक्निक क्षेत्र निवासी 22 वर्षीय युवती बुधवार रात अपने कमरे में थी। अचानक उसकी हालत बिगड़ी और परिजनों के बातचीत करने से पूर्व व बेसुध हो गई। जिसे परिजन राजकीय बीडी पांडे जिला अस्पताल लाए। चिकित्सकों के त्वरित उपचार से उसकी हालत में सुधार है। मामले में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक हेम चंद्र पंत ने बताया कि युवती के ऐसा कदम उठाने के पीछे के कारणों का पता नहीं लग पाया है। उसकी हालत में सुधार आने के बाद पूछताछ कर कारण स्पष्ट किया जाएगा।