नैनीताल । अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊँ मण्डल गजेन्द्र सिंह सौन ने गुरूवार को ताड़ीखेत विकासखण्ड के दूरस्थ विद्यालय राजकीय इन्टर कालेज, कुनेलाखेत का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अपर निदेशक ने शिक्षकों को निर्देशित किया कि वे गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करें, ताकि विद्यालय का शैक्षणिक गुणवत्ता में निन्तर सुधार हो सके।
अपर निदेशक ने विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेन्द्र सिंह नेगी से पढ़ाई को रुचिपूर्ण और प्रभावी बनाये जाने के निर्देश के साथ स्कूल प्रशासन से शैक्षणिक और व्यवस्थागत सुधारों के प्रति सजग रहने की बात कही। उन्होंने बताया विद्यालय में 04 स्थायी प्रवक्ता कार्यरत हैं जबकि 6 अतिथि शिक्षक प्रवक्ता के पद तैनात हैं। जबकि 07 सहायक अध्यापक एल०टी० के वर्तमान में तैनात है। उन्होंने कहा विद्यालय में वर्तमान में 197 बच्चे अध्ययनरत है। इस वर्ष विद्यालय में 34 बच्चों ने प्रवेश हेतु अपने नामांकन कराये हैं। गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष विद्यालय में छात्र संख्या में कमी हुयी है। विद्यालय में वर्ष 2025 में हाईस्कूल तथा इन्टर मीडिएट का परीक्षाफल 87 प्रतिशत रहा है।
ए०डी० ने प्रत्येक कक्षा-कक्षों में जाकर शैक्षणिक स्थिति को आंका। बच्चों से विषय आधारित कई सवाल जवाब पूछे। विद्यालय के मुख्य भवन के कक्षा-कक्षों की स्थिति खराब होने पर उनके द्वारा जीर्णोद्वार के लिये प्रस्ताव तैयार के निर्देश दिये। यहां वरिष्ठ वैयक्तिक अधिकारी जगमोहन रौतेला तथा प्रवक्ता ललित सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page