नैनीताल । अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊँ मण्डल गजेन्द्र सिंह सौन ने गुरुवार को हल्द्वानी ब्लॉक के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया ।
अपर निदेशक ने राजकीय हाईस्कूल नबावखेड़ा में प्रत्येक कक्षा कक्षों में जाकर बच्चों से प्रश्न पूछ कर शैक्षणिक स्तर को परखने का प्रयास किया । उन्होंने बच्चों से विषय आधारित कई प्रश्न पूछे । लेकिन बच्चे किताबी सवालों से सम्बंधित सवालों का संतोषजनक जबाव नहीं दे सके । जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अपर निदेशक श्री सौन ने शिक्षकों से शिक्षा का स्तर सुधारने को कहा ।
उन्होंने शिक्षको को निर्देशित किया कि वे गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करें ताकि विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता में निरन्तर सुधार हो सके । उन्होंने कहा वह भी पहले एक शिक्षक रहे हैं । उन्होने स्कूली बच्चो से हिन्दी के साथ अंग्रेजी भाषा पर विशेष ध्यान देने को कहा । इस विद्यालय में 370 बच्चे अध्ययनरत हैं ।
उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज दौलतपुर का भी निरीक्षण किया । यहां 354 बच्चे पंजीकृत हैं ।
पूरन सिंह मोहन सिंह राजकीय इंटर कॉलेज कुंवरपुर के निरीक्षण के दौरान विद्यालय की व्यवस्थाओं से अपर निदेशक काफी प्रभावित दिखे । उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज बेलवाल व स्टाफ की सराहना की । यहां 495 बच्चे अध्ययनरत हैं ।
निरीक्षण मे वरिष्ठ वयैक्तिक अधिकारी जगमोहन रौतेला आदि थे।