नैनीताल । अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊँ मण्डल गजेन्द्र सिंह सौन ने बुधवार को अल्मोडा जिले के लमगड़ा विकासखण्ड के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जयंती का औचक निरीक्षण किया।
इस विद्यालय में 265 छात्राओं के अध्ययनरत होने पर अपर निदेशक ने सन्तोष वुक्त किया । विद्यालय की प्रधानाचार्या ने बताया कि इस वर्ष हाईस्कूल बोर्ड 97 फीसदी व इंटर का परीक्षाफल 85 फीसदी रहा । विद्यालय में 3 प्रवक्ता,2 अतिथि प्रवक्ता, 7 सहायक अध्यापक एल टी कार्यरत हैं ।
अपर निदेशक श्री सौन ने प्रत्येक कक्षा में जाकर पठन पाठन का जायजा लिया और छात्राओं से सवाल पूछे ।
उन्होंने प्रधानाचार्य से विद्यालय में छात्र संख्या बनाये रखने, गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई है ध्यान रखने को कहा
बता दें कि अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा द्वारा कुमाऊँ भर के इंटर कॉलेजों का जायजा लिया जा रहा है ।
निरीक्षण में वरिष्ठ वैयक्तिक अधिकारी जगमोहन रौतेला आदि मौजूद थे।