नैनीताल । उत्तराखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता सुभाष उपाध्याय को उत्तराखंड हाईकोर्ट का एडिशनल जज नियुक्त किया गया है । केंद्रीय कानून एवं न्याय राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार)अर्जुन राम मेघवाल ने सोमवार को  ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी है । शायं को इस आशय का नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है ।

 

   सुभाष उपाध्याय को हाईकोर्ट का जज बनाये जाने की संस्तुति उत्तराखंड के हाईकोर्ट की कॉलिजियम ने सितम्बर 2022 में की थी । जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट की कॉलिजियम ने 12 अप्रैल 2023 को सुभाष उपाध्याय को उत्तराखंड हाईकोर्ट का जज बनाये जाने की संस्तुति की थी और 2 साल के इंतजार के बाद अब उन्हें जज बनाये जाने के आदेश हुए हैं ।
 सुभाष उपाध्याय हाईकोर्ट में मुख्य स्थायी अधिवक्ता सहित कई पदों में भी रहे हैं । उन्हें हाईकोर्ट का जज बनाये जाने पर अधिवक्ताओं में खुशी का माहौल है । उनके 2 जून को न्यायधीश के रूप में शपथ लेने की संभावना है । उनके शपथ ग्रहण के बाद उत्तराखंड हाईकोर्ट में जजों की संख्या 10 हो जाएगी ।
ALSO READ:  जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में पड़े 1 मतपत्र में टेम्परिंग का विवाद । हाईकोर्ट के आदेश पर दोनों पक्षों ने कलक्ट्रेट में करीब 3 घण्टे तक देखी वीडियो रिकॉर्डिंग व सी सी टी वी फुटेज । कल 22 अगस्त को हाईकोर्ट में दी जाएगी रिपोर्ट ।
Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page