नैनीताल । हाई कोर्ट परिसर में दोपहिया वाहन पार्किंग व्यवस्था को लेकर अधिवक्ताओं और अधिवक्ता क्लर्कों की बढ़ती परेशानियों के बीच स्थिति आज और गंभीर हो गई, जब वरिष्ठ अधिवक्ता रवीन्द्र सिंह बिष्ट ने व्यवस्था ठीक न होने से क्षुब्ध होकर धरने पर बैठने का फैसला लिया।
बताया गया है कि अधिवक्ता रवीन्द्र सिंह बिष्ट ने हाई कोर्ट बार कार्यकारिणी को पत्र लिखकर स्पष्ट किया था कि अधिवक्ताओं , अधिवक्ता क्लर्कों और वादकारियों की सुविधा हेतु पार्किंग की समस्या का तत्काल समाधान आवश्यक है। उन्होंने आशा जताई थी कि बार कार्यकारिणी अध्यक्ष और महासचिव के नेतृत्व में प्रशासन से प्रभावी बातचीत कर समाधान निकाला जाएगा।
लेकिन अपेक्षित कार्रवाई न होने पर सोमवार सुबह अधिवक्ता बिष्ट ने प्रशासनिक उदासीनता का विरोध करते हुए शांतिपूर्वक धरना शुरू कर दिया। अधिवक्ता वर्ग में इस कदम के बाद हलचल तेज हो गई है और कई साथी अधिवक्ता भी इस मुद्दे पर एकजुट होते दिख रहे हैं।
इधर, बार कार्यकारिणी से इस विषय पर आधिकारिक प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा की जा रही है। प्रशासनिक स्तर पर भी अब दबाव बढ़ता दिखाई दे रहा है कि पार्किंग व्यवस्था पर त्वरित निर्णय लिया जाए।


