नैनीताल । केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने रविवार को नैनीताल में मां नन्दा सुनन्दा की पंच आरती में हिस्सा लिया और मां नन्दा सुनन्दा की पूजा अर्चना कर देश के सुख समृद्धि की कामना की ।
इस अवसर पर श्री अजय भट्ट ने कहा कि नैनीताल के नन्दा देवी महोत्सव को यूनेस्को की विश्व धरोहर में शामिल करने के हर सम्भव प्रयास किये जायेंगे । उन्होंने महोत्सव के इस भव्य आयोजन के लिये रामसेवक सभा व प्रशासन के अधिकारियों को बधाई दी ।
इस मौके पर जिलाधिकारी वन्दना ने जनता को बधाई देते हुए महोत्सव की शुभकामना दी तथा कहा कि नन्दा देवी महोत्सव को विश्व धरोहर में शामिल करने हेतु आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं ।
विधायक सरिता आर्य,रामसेवक सभा के महासचिव जगदीश बवाड़ी,मुकेश जोशी,गिरीश जोशी, हिमांशु जोशी , पो. ललित तिवारी, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, नगर अध्यक्ष आनन्द बिष्ट, मनोज जोशी,लाल सिंह,दयाकिशन पोखरिया, नितिन कार्की,हरीश राणा, जीवंती भट्ट,गजाला कमाल सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे ।