नैनीताल । राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) की ओर से कुमाऊं विश्वविद्यालय को बी ग्रेड दिया गया है लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन नैक ग्रेडिंग से असंतुष्ट है। नैक द्वारा दिए गए बी ग्रेड को लेकर विश्वविद्यालय द्वारा अपनी आपत्ति दर्ज कराई जाएगी।
कुलपति प्रो० दीवान सिंह रावत ने कहा कि नैक पीयर टीम द्वारा शिक्षकों, बुनियादी सुविधाओं, सर्वोत्तम और अभिनव प्रथाएं, शैक्षणिक गुणवत्ता एवं शोध कार्य के निरिक्षण के पश्चात्त ऑनलाइन जमा की गई रिपोर्ट के आधार पर हमें उम्मीद थी कि हमें ए प्लस या फिर ए ग्रेड अवश्य मिलेगा। लेकिन नैक का परिणाम उम्मीद के उलट है।
कुलपति प्रो० रावत ने कहा कि नैक द्वारा प्रदान किये गए बी ग्रेड पर आपत्ति दर्ज करने के लिए विश्वविद्यालय के पास अभी दो सप्ताह का समय है।
पत्रकार वार्ता में कुलसचिव दिनेश चंद्रा, आई०क्यू०ए०सी० प्रो० राजीव उपाध्याय, प्रो० सतपाल सिंह बिष्ट, डॉ० महेंद्र राणा, उप कुलसचिव श्री दुर्गेश डिमरी के साथ विश्वविद्यालय के कई वरिष्ठ प्रोफेसर एवं अधिकारी मौजूद रहे।