नैनीताल । जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में सोमवार को शिप्रा नदी में करीब 1300 लोगों द्वारा कचरा मुक्त भारत अभियान के तहत 11 कुन्टल कूडे का निस्तारण किया।


जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशों के क्रम में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत, कचरा मुक्त भारत अभियान के तहत सोमवार को शिप्रा नदी गरमपानी से भवाली तक लगभग 20 किमी क्षेत्र में नोडल अधिकारी/अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी एवं परियोजना निदेशक अजय सिह की अगुवाई में शिप्रा नदी पर सफाई अभियान चलाया गया।

 

शिप्रा नदी के स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत वृहद जनसहभागिता के साथ अभियान का संचालन किया गया, जिसमें नगर पालिका परिषद भवाली को 5 सेक्टरों में सफाई हेतु विभाजित किया गया साथ ही विकास खण्ड बेतालघाट में अवस्थित ग्रामीण क्षेत्र हेतु 6 सेक्टर बनाये गये हैं। सेक्टर-1,चाय बागान श्यामखेत से रामगढ तिराहे तक, सेक्टर -2 रामगढ तिराहे से भवाली चौराहे तक, सेक्टर -3 रामगढ तिराहे से घोडाखाल रोड, उजाला तक, सेक्टर-4 रामगढ रोड तिराहे से मुख्य बाजार भवाली तक,सेक्टर-5 मुख्य बाजार भवाली से शमशानघाट भवाली तक, सेक्टर -6 मल्ला निगलाट से कैंची मन्दिर तक, सेक्टर-7 कैची मन्दिर से पाडली पुल तक, सेक्टर-8 पाडली पुल से धूना पुल तक, सेक्टर-9 धूना पुल से रामगढ जल विद्युत परियोजना तक, सेक्टर-10 रामगढ जल विद्युत परियोजना से फ्राग प्वाइंट/झूला पुल तक तथा सेक्टर-11 फ्राग प्वाइंट/झूला पुल से छडा खैरना पुल तक बांटा गया है।

ALSO READ:  नैनीताल की ऐतिहासिक धरोहरों को बचाने को लेकर नैनीताल नागरिक मंच ने की नुक्कड़ सभा । कैंडिल मार्च भी निकाला गया ।

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में डीआरडीए विकास भवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों, नगर पालिका परिषद भवाली, विकास खण्ड बेतालघाटके साथ ही जनप्रतिनिधियों, पर्यावरण मित्रों, स्वयं सहायता समूहों, युवक मंगल दलों, महिला मंगल दलों,के सदस्यों में जगदीश नेगी,अध्यक्ष शिप्रा कल्याण समिति, स्कूली बच्चों,आंगनबाडी कार्यकत्रियों सहित लगभग 1300 लोगों द्वारा लगभग 11 कुन्टल कूडे का निस्तारण किया गया।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page