नैनीताल । आशीर्वाद वूमेंस क्लब द्वारा सोमवार को भूमियाधार हनुमान मंदिर में पौधारोपण किया गया।
क्लब द्वारा मोगरा, एरिका, पाम, मधु, दामिनी, बोगनविलिया, जेरेनियम, डेंटास, फ्यूशिया जैसे सदाबहार पौंधे रोपे गए । साथ ही बरगद के पौंधे भी रोपे गए।
पौंधा रोपण कार्यक्रम में अजय गुप्ता, पूर्व छात्र बिरला विद्या मंदिर का विशेष योगदान रहा।
क्लब द्वारा मंदिर परिसर की सफाई हेतु वहां के पुजारी को डस्टबिन भी उपलब्ध कराया गया। इस मौके पर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया ।
इस कार्यक्रम में क्लब सदस्य शोभा गुप्ता, गीता साह, रेखा त्रिवेदी, मोनिका, रेखा कंसल, नीलू एल्हेंस, वर्षांजली श्रीवास्तव, मंजू बिष्ट, निधि कंसल, मानसी गर्ग, मीनू आदि उपस्थित रहे ।
क्लब द्वारा विगत वर्ष भी हनुमान मंदिर में पौंधा रोपण किया गया था । जिनकी मंदिर के पुजारी द्वारा उचित देखरेख करने पर उनका आभार जताया गया ।