सूची–:
नैनीताल । भाजपा हाईकमान ने नैनीताल जिलाध्यक्ष पद पर पुनः प्रताप बिष्ट की ताजपोशी कर दी है । प्रताप बिष्ट ने सोमवार को हल्द्वानी में पत्रकार वार्ता कर पुनः जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर प्रदेश हाईकमान का आभार जताया ।
प्रदेश नेतृत्व ने नैनीताल जिले से प्रदेश कार्य समिति सदस्य भी घोषित कर दिए हैं । इनमें नैनीताल विधान सभा से गोपाल रावत को पुनः प्रदेश कार्य समिति का सदस्य बनाया गया है । जबकि भीमताल से खीमा शर्मा,हल्द्वानी से शांति भट्ट,कालाढूंगी से कमलनयन जोशी,रामनगर से भगीरथ लाल चौधरी व लालकुआ से संजय खाती प्रदेश कार्य समिति में लिये गए हैं ।