नैनीताल । माई भारत, युवा मामले और खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा देश भर के युवाओं को माई भारत, नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक के रूप में पंजीयन कर रहा है। यह राष्ट्रव्यापी आह्वान आपात स्थिति में युवाओं को राष्ट्र हित में अहम भूमिका निभाने व सशक्त बनाने का हिस्सा है । इस पहल का उद्देश्य प्रशिक्षित, उत्तरदायी स्वयंसेवी बल तैयार करना है जो प्राकृतिक आपदाओं, दुर्घटनाओं, सार्वजनिक आपात स्थितियों और अन्य अप्रत्याशित स्थितियों के समय नागरिक प्रशासन की सहायता कर सके।
जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि वर्तमान परिदृश्य में उभरती सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए एक मजबूत, समुदाय-आधारित तंत्र स्थापित करने की आवश्यकता है। इस हेतु युवाओं को माइ भारत पोर्टल- https://mybharat.gov.in के माध्यम से पंजीयन करना है। यह युवाओं से आगे आने और इस राष्ट्रीय उद्देश्य के लिए सभी इच्छुक युवाओं/जनता को संगठित करने का आह्वान है।