पार्वती प्रेमा जेगाती सरस्वती विहार नैनीताल का 12 वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम। 

विद्यालय स्तर पर टॉपर छात्र –

प्रथम स्थान – नोेेरेम अलवर्ट सिंह -95  प्रतिशत ।
द्वितीय स्थान – अनुपम प्रताप सिह -94.6  प्रतिशत ।
तृतीय स्थान – आयुषनाथ गोस्वामी -92.4  प्रतिशत  ।
तृतीय स्थान – केशव गोयल -92.2  प्रतिशत  ।

विज्ञान वर्ग कुल छात्र सं – 43

विद्यालय में प्रथम स्थान- नोेेरेम अलवर्ट सिंह – 95  प्रतिशत
विद्यालय में द्वितीय स्थान-केशव गोयल – 92.2  प्रतिशत
विद्यालय में तृतीय स्थान – पियूश सत्याल – 91.6  प्रतिशत

विज्ञान वर्ग कुल 90 प्रतिषत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले कुल- 5 छात्र रहे।

ALSO READ:  टॉपर छात्राओं की सूची--: मोहनलाल साह बाल विद्या मंदिर की खुशी राणा रही विद्यालय टॉपर, चयनिका दुम्का द्वितीय व माही जैड़ा रही तृतीय स्थान पर ।

वणिज्य वर्ग कुल छात्र सं – 24
विद्यालय में प्रथम स्थान- अमनराज – 91.4  प्रतिशत
विद्यालय में द्वितीय स्थान- नकुल जोशी  – 90  प्रतिशत
विद्यालय में तृतीय स्थान- ध्रुव कुमार रस्तोगी – 88.2  प्रतिशत

विज्ञान वर्ग कुल 90 प्रतिषत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले कुल.02  छात्र रहे।

कला वर्ग कुल छात्र सं – 03
विद्यालय में प्रथम स्थान-अनुपम प्रताप सिह – 94.6 प्रतिशत
विद्यालय में द्वितीय स्थान-  आयुषनाथ गोस्वामी  – 92.2 प्रतिशत
विद्यालय में तृतीय स्थान-आयुष प्रसाद – 88  प्रतिशत

फिजिकल एजुकेशन विषय में 12 छात्रों ने शत-प्रतिशत (100ः) अंक अर्जित किए व कंप्यूटर साइंस विषय में 1 छात्र ने पूर्णांक प्राप्त कर तकनीकी शिक्षा की उत्कृष्टता को सिद्ध किया।

ALSO READ:  "स्टॉक मार्केट की बुनियादी समझ और निवेश के अवसर" विषय पर डी एस बी परिसर के कॉमर्स विभाग द्वारा आयोजित 3 द्विवसीय संगोष्ठी सम्पन्न ।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानचार्य डॉ0 सूर्य प्रकाश ने छात्रों के उत्कृष्ट परीक्षा परीणाम पर सभी छात्रों को बधाई देते हुए कहा- यह परीणाम छात्रों की तपस्या और आचार्य जी के कुषल मार्गदर्षन का नतीजा  है

विद्यालय के  प्रबन्ध समीति के अध्यक्ष प्रो. ओम प्रकाश सिंह नेगी उपाध्यक्ष,  अजय अरोडा ,प्रबन्घक  अरूण कुमार अग्रवाल  (श्यामजी) व कोषाध्यक्ष  विपिन अग्रवाल  ने इस  शैक्षणिक उपलब्धि की प्रशंसा करते हुऐ कहा की विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण और विद्यार्थियों ने जो लगन और निष्ठा दिखाई है, वह प्रेरणादायक है।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page