आम आदमी प्रत्याशी सागर पांडे ने भरा नामांकन
दिल्ली का शिक्षा मॉडल को उत्तराखंड में लागू करवाये
भीमताल। भीमताल सीट से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी सागर पांडे
ने मंगलवार को कोविड नियमों के तहत धारी एसडीएम कार्यालय में अपना नामांकन कराया। तहसील धारी में उन्होंने रिटर्निंग आफिसर एवं एसडीएम योगेश मेहरा को प्रस्तावक नवीन बेलवाल की मौजूदगी में नामांकन सौंपा। उन्होंने दूसरा नामांकन प्रतिनिधि के तौर नंदा बल्लभ का करवाया। नामांकन पत्र जमा करने के बाद बाहर खड़े समर्थकों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया।उन्होंने नामांकन में पिता का नाम नारायण दत्त पांडे निवासी गुनियालेख ब्लॉक धारी दर्शाया है। वह 2019 के पंचायत चुनाव में सरना सीट से जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए हैं। इस मौके पर ईश्वरीय दत्त, भुवन चंद्र समेत अन्य समर्थक मौजूद रहे। मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि आप पार्टी पर आम आदमी ने विश्वास जताया है । वह पिछले दो वर्षो से क्षेत्र में कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा उन्हें पूरे भीमताल में अपार समर्थन मिल रहा है। दिल्ली का शिक्षा मॉडल को उत्तराखंड में लागू करवाये।