नैनीताल । कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल के रसायन विज्ञान विभाग की शोधार्थी दिव्या महर को प्रतिष्ठित सीएसआईआर-वरिष्ठ अनुसंधान फेलोशिप (एसआरएफ) से सम्मानित किया गया है।
 इस प्रतिष्ठित फेलोशिप में उनके शोध प्रयासों के लिए उन्हें 2 साल के लिए  42 हजार रुपये का मासिक छात्रवृत्ति और  मकान किराया भत्ता (एचआरए) भी दिया जाएगा। वर्तमान में, दिव्या कुमाऊँ विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर स्थित रसायन विज्ञान विभाग में सहायक प्रोफेसर डॉ. महेश चंद्र आर्य के मार्गदर्शन में पीएचडी कर रही हैं।
दिव्या और उनके पर्यवेक्षक दोनों ने गुणवत्तापूर्ण शोध के लिए प्रोत्साहन और समर्थन के लिए कुलपति प्रो. दीवान एस. रावत के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है। विभागाध्यक्ष प्रो. चित्रा पांडे के नेतृत्व में रसायन विज्ञान विभाग परिवार दिव्या को इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देते हुये उनके शोध कार्यों में निरंतर उत्कृष्टता की कामना की है । कूटा अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी तथा महासचिव डॉ विजय कुमार ने भी दिव्या को बधाई  एवं शुभकामनाएं दी है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page