नैनीताल । हल्द्वानी के मेयर गजराज बिष्ट के चुनाव को चुनौती देती कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी की चुनाव याचिका जिला एवं सत्र न्यायाधीश नैनीताल ने खारिज कर दी है ।
हल्द्वानी से कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने नैनीताल जिला सत्र न्यायालय में चुनाव याचिका दायर कर कहा कि उनके वोटों को गलत तरीके से रद्द किया गया है। उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट से कई लोगों के नाम काटे गए। सरकार ने अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए अपनी शक्ति का दुरुपयोग किया । सरकार ने उन्हें छल कपट से हराया।
जबकि गजराज बिष्ट के अधिवक्ता व जिला शासकीय अधिवक्ता सिविल पंकज बिष्ट ने चुनाव याचिका में आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कि याचिका, एक्ट के अनुसार समय अवधि पूरी होने के बाद दायर की गई है जो असंवैधानिक है। साथ ही सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय के आदेशों को भी न्यायालय के समक्ष रखा गया। सुनवाई के बाद जिला न्यायाधीश ने सुनवाई के बाद याचिका को खारिज कर दी ।
ज्ञात हो कि हल्द्वानी निगम के मेयर पद के चुनाव में कुल मत 1,58,646 पड़े । जिसमें 68,068 मत कांग्रेस के ललित जोशी को मिले। जबकि बीजेपी के गजराज बिष्ट को 71,962 मत मिले और 6,769 मत रद्द हुए थे।