नैनीताल । माध्यमिक शिक्षा कुमाऊँ मण्डल के अंतर्गत सहायक अध्यापक एल. टी., के स्थान्तरण में पद स्थापना को लेकर सोमवार को अनुरोध के आधार पर 158 शिक्षकों को दुर्गम से दुर्गम श्रेणी में काउंसिलिंग के माध्यम से विद्यालय आवंटित किए गए।
अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा लीलाधर व्यास ने बताया कि सोमवार को तीसरे दिन की काउंसिलिंग में अनुरोध के आधार पर दुर्गम से दुर्गम श्रेणी में स्थान्तरण चाहने वाले 500 शिक्षकों को बुलाया गया था और 158 शिक्षकों को विद्यालय आवंटित किए गए ।
काउंसिलिंग में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मनोज कुमार भट्ट, निधि रावत, जगमोहन रौतेला,ललित उपाध्याय, मनोज भट्ट,संजय रौतेला, अनुपम दूबे आदि कर्मचारी सहयोग कर रहे हैं ।