नैनीताल । शिल्पकार सभा नैनीताल के तत्वाधान में बुद्ध जयंती के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन कर महात्मा बुद्ध द्वारा बताए गए मार्ग का अनुसरण करने का संकल्प लिया गया ।
इस गोष्ठी की अध्यक्षता सभा के अध्यक्ष डॉ. रमेश चन्द्रा व संचालन महामंत्री राजेश लाल गांधी ने किया । कार्यक्रम की शुरुआत बुद्ध वंदना से की गई। तत्पश्चात वक्ताओं ने गौतम बुद्ध के बारे में अपने अपने विचार रखे। सभा के अध्यक्ष डॉ. रमेश चन्द्रा व महामंत्री राजेश लाल गांधी ने कहा की आज पूरे विश्व में गौतम बुद्ध के पंचशील के सिद्धांत अति आवश्यक हो गए हैं।
इस मौके पर सभा के सलाहकार गिरीश चंद्र आर्य,एनआर आर्य, पी आर आर्य, राजेंद्र प्रसाद, कैलाश आगरकोटी,संजय कुमार, हेम चन्द्र, राकेश कुमार शंभू, एड.तारा आर्य, अजय कुमार, मनीषा आर्य,राजेंद्र सिंह कुटियाल,जी आर टम्टा आदि ने अपने विचार रखे ।