नैनीताल । नैनीताल स्थित राज्य कर विभाग में जीएसटी पंजीकरण के नाम पर तीन हजार की घूस लेते हुए विजिलेंस की टीम ने डाटा एंट्री ऑपरेटर को गिरफ्तार किया है।

 

तल्लीताल हल्द्वानी रोड स्थित कार्यालय में विजिलेंस की टीम ने आज यह कार्यवाही की । विजिलेंस में भीमताल निवासी एक व्यक्ति ने एक सप्ताह पूर्व जीएसटी पंजीकरण में कार्यालय में लेनदेन की शिकायत की थी। पीड़ित की शिकायत थी कि उसका पंजीकरण घूस नहीं देने के कारण लंबे समय से लटकाया जा रहा है। प्राथमिक जांच के बाद मंगलवार को दोपहर विजिलेंस की नौ सदस्यीय टीम राज्य कर विभाग पहुंची। जहां टीम ने कार्यालय में उपनल के माध्यम से तैनात डाटा एंट्री ऑपरेटर दीपक मेहता को तीन हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

 

विजिलेंस विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा भ्रष्टाचार के विरूद्ध मुहिम के अन्तर्गत जारी किये गये टोल फ्री नम्बर-1064 में प्राप्त शिकायत पर निदेशक सतर्कता, उत्तराखण्ड के आदेशानुसार आज पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन / पर्यवेक्षण में सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी में विजिलेन्स टीम द्वारा निरीक्षक भानु प्रकाश आर्य के नेतृत्व में शिकायतकर्ता की शिकायत पर संविदा लिपिक दीपक मेहता पुत्र ए एस मेहता उर्फ आनन्द सिंह मेहता आयु 36 वर्ष, मोबाइल 8077571256 एवं 9568119153 निवासी ग्राम गरगरी तल्ली पो० झड़गांव ब्लाक ओखलकाण्डा  अनुपम विहार निकट सरस्वती अकादमी ब्लाक थाना मुखानी, जनपद नैनीताल को 3000 /- रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ पर दीपक मेहता ने बताया कि उसके द्वारा यह रिश्वत की धनराशि राज्य कर अधिकारी उमेद सिंह बिष्ट के कहने पर ली जा रही थी । इस पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुये राज्य कर अधिकारी उमेद सिंह बिष्ट को भी गिरफ्तार किया गया ।

ALSO READ:  विमला सांगूड़ी, ऑल इंडिया वुमेन्स कॉन्फ्रेंस की हल्द्वानी शाखा की अध्यक्ष व नीरजा बोरा सचिव बनी । सभी पदों पर आम सहमति से हुए चुनाव।

 

शिकायतकर्ता ने शिकायत की थी कि उसके जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराने के लिये आवेदन किया था, जिसे तीन बार निरस्त किया गया । इस पर उसने कार्यालय में जाकर जानकारी की तो कार्यालय के कर्मचारी दीपक मेहता द्वारा बताया गया कि आवेदन तो आपका Clear हो जायेगा उसके लिये उसे और साहब को कुछ देना होगा। शिकायतकर्ता की शिकायत जांच से सही पाये जाने पर निरीक्षक भानु प्रकाश आर्य के नेतृत्व में ट्रैप टीम का गठन किया गया। ट्रैप टीम द्वारा दीपक मेहता को शिकायतकर्ता से 3000 रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया एवं उमेद सिंह बिष्ट पुत्र स्व0 नैन सिंह बिष्ट पता निवासी कृष्णा कालोनी गली नं0-04 ऊंचा पुल थाना मुखानी, जनपद नैनीताल, मूल निवासी ग्राम डुंगरा, पो० भनोली जिला अल्मोड़ा को दीपक मेहता के माध्यम से रिश्वत मांगे जाने पर गिरफ्तार किया गया ।

ALSO READ:  कोटियाल गांव बड़कोट, में स्थापित स्टोन क्रशर "मैसर्स अस्तित्व अनन्तराज इंटरप्राइजेज" को सीज कर जुर्माना लगाने के प्रशासन के आदेश पर हाईकोर्ट की रोक । नगर पालिकाध्यक्ष बड़कोट विनोद डोभाल का है स्टोन क्रशर ।

 

अभियुक्त उमेद सिंह बिष्ट के घर की खाना तलाशी से इनके घर से 1,47,500/- रूपया नगद एवं कुछ अन्य अभिलेख बरामद हुये, जिनके सम्बन्ध में जांच कर कार्यवाही की जायेगी । ट्रैप टीम में ट्रैप प्रभारी भानु प्रकाश आर्य के अतिरिक्त निरीक्षक मनोहर सिंह दसौनी, निरीक्षक ललिता पाण्डे, एस०आई० (एम) राजीव उप्रेती, हे०कां० जगदीश सिंह बोहरा एवं कानि0 नवीन कुमार शामिल रहे। निदेशक सतर्कता महोदय द्वारा ट्रैप टीम को 5000 /- रूपये नगद पुरूष्कार की घोषणा की गई । “भ्रष्टाचार के खिलाफ आगे आयें और टोल फ्री नम्बर-1064 पर कॉल करें। ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page