मुख्यमंत्री ने लिया है घटना का संज्ञान । डॉ. डब्बू ने शांति बनाए रखने की अपील की ।
नैनीताल।  उत्तराखंड मंडी परिषद के अध्यक्ष डॉ.अनिल कपूर डब्बू ने नैनीताल में नाबालिग बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए प्रशासन से अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई को कहा है । उन्होंने नैनीताल में पयटक सीजन को देखते हुए माहौल शांत बनाने की अपील की है ।
   उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री ने इस घटना को संज्ञान में लेते हुए तुरंत कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं ।  कहा कि नैनीताल शहर में हमेशा सौहार्द का वातावरण रहा है ।  लेकिन अब बाहर से आए अपराधी किस्म के लोग यहां वातावरण खराब करने का प्रयास करते हैं । उन्होंने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की ।
  गुरुवार को मुख्यमंत्री के निर्देश पर डॉ. अनिल डब्बू ने  ज़िले के पुलिस कप्तान प्रहलाद मीणा और आयुक्त दीपक रावत के साथ बैठक कर  अपराधियों के खिलाफ ऐसी कड़ी कार्रवाई किये जाने को कहा । ताकि भविष्य में कोई इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति का साहस न कर सके ।
   उन्होंने नैनीताल क्लब में सभी संगठनों की बैठक लेकर निवेदन किया की सरकार सभी अपराधियों के खिलाफ कठोर  उठाएगी  उन्होंने अपील की वर्तमान में नैनीताल में पर्यटक सीजन चल रहा है इसलिए इस आंदोलन को समाप्त कर दिया जाए । सभी वर्गों ने सरकार की अपराधियों के खिलाफ कड़े कदमों का समर्थन करते हुए संतोष जाहिर किया और आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की ।
  क्लब में हुई  बैठक में भाजपा के नगर अध्यक्ष नितिन कार्की, मनोज जोशी, सचिन शाह, हरीश राणा, रवि कन्याल, विकास जोशी, हाई कोर्ट एडवोकेट भारत मेहरा, बसंत जोशी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता  उपस्थित थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page