(रिपोर्ट–:  माधव पालीवाल)
नई बोर्ड में भाजपा के 3 सदस्य, दो भाजपा समर्थित ।
नैनीताल। 180 साल पुरानी नैनीताल नगर पालिका की 12 वीं अध्यक्ष के रूप में कांग्रेस नेत्री डॉ. सरस्वती खेतवाल कल (आज) शपथ लेंगी । साथ ही पूर्व में चैयरमेन रह चुके मुकेश जोशी वर्तमान बोर्ड में सभासद बने हैं । नैनीताल क्लब वार्ड की सभासद सपना बिष्ट लगातार तीसरी बार व नारायण नगर वार्ड के सभासद भगवत रावत, अयारपाटा वार्ड के सभासद मनोज साह जगाती व सूखाताल वार्ड की सभासद गजाला कमाल लगातार दूसरी बार सभासद पद की शपथ लेंगे ।
    नव निर्वाचित पालिका बोर्ड में भाजपा के तीन सभासद प्रत्याशी मनोज साह जगाती, भगवत रावत व गजाला कमाल चुनाव जीते हैं । जबकि अपर माल  वार्ड एडवोकेट पूरन बिष्ट व राजभवन वार्ड से चुनाव जीती काजल आर्य भी भाजपा समर्थित हैं । सैनिक स्कूल वार्ड से सभासद बनी लता दफौटी भाजपा महिला मोर्चा की वरिष्ठ पदाधिकारी रही हैं । इसके बावजूद पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया और उन्होंने भारी मतों से जीत दर्ज की ।
नैनीताल नगर पालिका के वार्ड नंबर एक (स्टाफ हाउस) से रमेश प्रसाद (निर्दलीय), वार्ड नंबर दो शेर का डांडा (निर्दलीय) से अंकित चंद्रा, वार्ड नंबर तीन (राज भवन) से विजयी निर्दलीय प्रत्याशी काजल आर्या, वार्ड नम्बर चार (हरिनगर) से निर्दलीय शीतल धीरज कटियार,  पांच नंबर (स्नोव्यू) वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी जितेंद्र कुमार पाण्डे, छह नंबर वार्ड (नारायण नगर)से भाजपा प्रत्याशी भगवत सिंह रावत,  (सूखाताल वार्ड) में भाजपा प्रत्याशी गजाला कमाल, वार्ड संख्या आठ (अयारपाटा वार्ड) से भाजपा प्रत्याशी मनोज साह जगाती, वार्ड संख्या नौ (अपर माल) से पूरन सिंह बिष्ट, वार्ड संख्या दस (नैनीताल क्लब) से सपना बिष्ट, वार्ड संख्या 11 (श्री कृष्णापुर) में निर्दलीय प्रत्याशी सुरेद्र कुमार उर्फ बाबूलाल, वार्ड नंबर 12 (सैनिक स्कूल) से निर्दलीय ललिता दफौटी (लता) वार्ड संख्या 13 (आवागढ़) से निर्दलीय राकेश पवार, वार्ड संख्या14 (मल्लीताल बाजार) से निर्दलीय  मुकेश जोशी मंटू, वार्ड संख्या 15 (तल्लीताल बाजार) से निर्दलीय प्रत्याशी गीता उप्रेती चुनाव जीतकर आये हैं । जो कल (आज)शपथ ग्रहण करेंगे ।
     नैनीताल नगर पालिका का गौरवशाली इतिहास रहा है ।
1845 में नैनीताल नगर पालिका में म्युनिसिपल कमेटी बन गई थी । लेकिन नैनीताल नगर पालिका विधिवत रूप से 1850 में अस्तित्व में आई । तब से 1934 तक इस पालिका में डिप्टी कमिश्नर कुमाऊं पालिका के पदेन अध्यक्ष रहे । 1934 में एक अंग्रेज आर सी बुशर पालिका के मनोनीत अध्यक्ष बने । जबकि 1941 में जशोद सिंह बिष्ट चुनाव जीतकर आये 8 सभासदों ने अध्यक्ष चुने ।वे 1953 तक इस पद पर रहे ।
  1953 से 1963 तक मनोहर लाल साह, 1963 से 1971 तक बालकृष्ण सनवाल, 1971 से 1977 तक किशन सिंह तड़ागी अध्यक्ष रहे । 1988 तक पालिकाएं प्रशासकों के अधीन रही । इसी साल हुए चुनाव में रामसिंह रावत अध्यक्ष बने । 1997 में संजय कुमार संजू, 2003 में सरिता आर्या,2008 में मुकेश जोशी मंटू,2013 में श्याम नारायण,2018 में सचिन नेगी पालिकाध्यक्ष बने ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page